चुनावी रण में जा रही बीजेपी आज भोपाल से अपने अभियान का शंखनाद कर रही है. महाकुंभ के ज़रिए पीएम नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग भरेंगे. पार्टी का दावा है कि महाकुंभ में 10 से 13 लाख के बीच कार्यकर्ता आए हैं. ये विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक सम्मेलन होगा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन की धूम देखने को मिली. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस से गणपति बाप्पा को लेकर निकले. यात्रा में सीएम के काफिले के आसपास भक्तों का तांता था. मुख्यमंत्री ने भदभदा घाट पर विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया. शिवराज के साथ उनकी पत्नी और बेटे भी मौजूद रहे. पूरी यात्रा में ‘गणपति बाप्पा मोरया’ और ‘अगले बरस तू जल्दी आना’ के नारे लगे.
भोपाल. देश की चुनावी राजनीति की बात आती है तो दो सबसे बड़े फैक्टर सामने आते हैं- जाति और धर्म। मध्यप्रदेश में जाति ही तय करती हैं कि सरकार किसकी बनेगी। लोकनीति के सर्वे के मुताबिक अब भी देश में 55% वोटर प्रत्याशी की जाति देखकर वोट करते हैं। मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 65% है। सियासी दल भी जातियों की सोशल इंजीनियरिंग के हिसाब से ही प्रत्याशी उतारते हैं
विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश सरकार कई बड़े बदलावों की ओर बढ़ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इस बैठक में प्रदेश में सात नई तहसीलों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। नई तहसीलों में देवरी, खुजनेर, सुठालिया, रन्नोद, झारड़ा, बहादुरपुर और पीथमपुर शामिल हैं। इन तहसीलों के लिए नए पद भी मंजूर किए गए हैं। लेकिन इन तहसीलों में पहले से चल रही कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना, परंपरागत खेती विकास योजना को आगे रखने का फैसला किया गया है।
मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (17 सितंबर) को अपनी ही पार्टी के नेताओं को चेताया कि मंत्री और मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं से दूरी बनाने पर वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें। राहुल ने कहा कि जो भी मंत्री या मुख्यमंत्री बनता है, अगर उसके दरवाजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुले नहीं रहते हैं तो वह 15 मिनट के भीतर न तो मंत्री रहेगा और न ही मुख्यमंत्री। राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आपने अपना खून और पसीना लगाया है, यह मेरी जिम्मेदारी है कि आपको आश्वस्त करूं कि आपको सरकार से लाभ मिलेगा।’ कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच राहुल ने कहा, ‘अगर नेता आपके बीच नहीं रहेगा तो वह नेता नहीं रहेगा।’ राहुल गांधी ने कहा कि अब कांग्रेस में दूसरी पार्टियों से आने वालों को चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। जिसने लाठी खाई, कांग्रेस की लड़ाई लड़ी, चुनाव में वही उम्मीदवार होगा। राहुल भोपाल में रोड शो के बाद भेल के दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
नरसिंहपुर। सीएम शिवराजसिह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई नरसिंहपुर पहुंची। नरसिंहपुर पहुंचने पर सीएम चौहान का भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमुदाय ने जोरदार स्वागत किया।
विकास कार्यों के लिये श्रेय लेने की होड़ के चलते एक विवाद उस समय पैदा हो गया जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहां नए शासकीय मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ करने के एक दिन पहले ही फीता काटकर कॉलेज का कथित तौर पर उद्घाटन कर दिया। इस संबंध में भूरिया तथा 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रतलाम में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के निर्माण का श्रेय लेने हेतु 11 सितम्बर को रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भूरिया अपने समर्थकों के साथ जिले के बांजली गांव पहुंचे और पुजारियों की उपस्थिति में फीता काटकर इसका उद्घाटन कर दिया। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री चौहान ने भी पुजारियों की मौजूदगी में फीता काटकर इसका लोकार्पण किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान.भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा में 3448 करोड़ रुपये की लागत से बने कुंडालिया डेम का लोकार्पण किया. इस मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने बांध का नाम अटल सागर बांध करने की घोषणा की.
भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिजनों पर एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उन पर मुकदमा करके दिखाएं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी की समन्वय समिति के मुखिया दिग्विजय सिंह मंगलवार को भोपाल में थे।
मीडिया से बात करते हुये उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह उन्हें देशद्रोही कह रहे हैं और नक्सली बता रहे हैं लेकिन उन्हीं के राज्य में बजरंग दल से जुड़े लोग आईएसआई के लिए काम करते पकड़े जाते हैं। ऐसे लोगों को जल्दी ही जमानत भी मिल जाती है।
रतलाम। एससीएसटी एक्ट लागू होने के बाद देशभर में स्वर्ण समाज में हुई नाराजी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कम करने का प्रयास किया है। बुधवार को रतलाम में राज्य के दसवे व संभाग के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सीएम मेघावी योजना शुरू की। इसमे किसी जाति का कोई बंधन ही नहीं है। बेहतर नंबर लाओ व सरकारी योजनाओं का लाभ लो। बता दे कि इस दौरान शहर विधायक व राज्य के योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में गोल्ड से लिखे हुए अभिनंदन पत्र सीएम को भेंट किया गया। करणी सेना व सपाक्स के लोग जब सीएम से मिलने पहुंचे तो सीएम ने बड़ी बात बोलते हुए कहा कि